संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनवादी कोरिया का युवा दिवस

चित्र
इस पोस्ट को 30 अगस्त 2021 को अपडेट किया गया है हर साल 28 अगस्त को उत्तर कोरिया में युवा दिवस मनाया जाता है इस साल युवा दिवस की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर  समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया. इस अवसर पर राजधानी प्योंगयांग में शाम को नृत्य और आतिशबाजी का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके अलावा देश के अन्य शहरों हामहुंग, हेजू, सिनउईजू, सारीवन, हेसान, वनसान, छंगजिन, नाम्फो और गेसंग में युवा दिवस पर कई समारोहों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वर्कर्स पार्टी के महासचिव काॅमरेड किम जंग उन ने अपने बधाई संदेश में देश के समाजवादी निर्माण में युवाओं के योगदान की प्रशंसा करते हुए कम्युनिज्म की ओर बढ़ने का आह्वान किया.  ये उस देश का वीडियो है जहाँ के बारे में हमें कारपोरेट द्वारा संचालित तथाकथित स्वतंत्र मीडिया चैनलों द्वारा गला फाड़ फाड़ कर यह बतलाया जाता है कि वहाँ के हालात दुनिया में सबसे खराब हैं और वहाँ के लोग एक भावहीन रोबोट हैं जिन्हें नाचना, गाना ,उत्सव मनाना ही नहीं आता. कहाँ तो हमारे देश में केवल दो धनपशुओं के लिए पूरा मीडिया खरीदकर रही सही पत्रकारिता को खत्म कर दिया गया ज

साम्राज्यवाद का जनवादी कोरिया विरोधी प्रोपेगेंडा उद्योग

चित्र
उत्तर कोरिया की समाजवादी व्यवस्था और उसकी पार्टी और नेतृत्व के खिलाफ विश्व जनमत बनाने के लिए लाखों करोड़ों डाॅलर की प्रोपेगेंडा इंडस्ट्री काम करती है.  उत्तर कोरिया के बारे में जो अजीबोगरीब, भयावह खबरें आती हैं उसका एक मुख्य स्रोत  NK News है, जिसे स्वतंत्र और निष्पक्ष कहकर प्रचारित किया जाता है. NK News कहता है कि वह अपने पाठकों द्वारा वित्त पोषित (Funded by Subscribers) है. इसकी छानबीन करने पर पता चला कि NK News अपने वास्तविक फंडिंग स्रोतों को छिपाने के लिए सब्सक्रिप्शन का उपयोग करता है. इसे अमेरिकी सेना प्रशांत कमान(US Army Pacific Command) से 108,000 डाॅलर मिलते हैं और यह इसकी आमदनी का 10% है.  इसके अलावा  CIA और अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसियां और रक्षा मंत्रालय इसकी सब्सक्रिप्शन का बड़ा हिस्सा खरीद लेते हैं ताकि दुनिया को लगे कि NK News केवल पाठकों के सब्सक्रिप्शन से ही चलता है. एक बार किसी ने NK News की झूठी खबर को चुनौती देते हुए इसके संस्थापक Chad O Carroll को मेल भेजा तो उसने चोरी पकड़े जाने पर बौखला कर  मेल भेजने वाले को अपशब्दों से नवाज दिया (नीचे फोटो में).  NK News को दक्षि

जनवादी कोरिया की महिला ट्राली बस ड्राइवर

चित्र
 उत्तर कोरिया के बारे में अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई कचरे को जस का तस परोसने वाले विश्वगुरु के मीडिया के अनुसार यहाँ महिलाओं को ड्राइविंग करने की इजाजत नहीं है भले ही वो ट्रैफिक ऑफिसर क्यों न हों. इस बकवास को पूरी तरह से खारिज करते हुए इस वीडियो में प्योंगयांग शहर के कोने कोने में चलने वाली ट्राली बस की महिला ड्राइवरों का जिक्र है इनमें से कुछ महिलाएं तो क्रमशः 36,30 और 35 वर्षों से ड्राइवर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं. इनके लिए जनता की सेवा ही परम उद्देश्य है. जनता भी इनपर भरोसा करती है. इनके द्वारा चलाए जाने वाली  ट्राली बस इनके अपने शरीर की तरह ही है. इतना ही नहीं इनके उपर नए भर्ती हुए ड्राइवर कॉमरेडों को प्रशिक्षित करने की भी जिम्मेदारी है जिन्हें वे बखूबी निभाती भी हैं. इनके द्वारा चलाए जाने वाली ट्राली बसों में एक तारे का निशान बना हुआ है जो इस बात की तस्दीक करता है कि इन्होंने  बिना किसी दुर्घटना के 50,000 किलोमीटर तक बस चला लीं हैं .  वहीं देश के पूर्व में स्थित वनसान शहर में  चलने वाली ट्राली बस की ज्यादातर ड्राइवर महिलाएं ही हैं. यहाँ भी कई महिला ड्राइवरों को बिना किसी द

कैसे हुआ दक्षिण कोरिया का "तथाकथित" आर्थिक विकास

चित्र
  खुदा ( अमेरिका) मेहरबान तो गधा (दक्षिण कोरिया ) पहलवान!  दक्षिण कोरिया के आर्थिक विकास को  एक  लाइन में यही कहा जा सकता है. दक्षिण कोरिया के चमत्कारी आर्थिक विकास की पोल खोलता यह आलेख जिसे फ्रांस के इतिहासकार और राजनीतिक विज्ञानी Eric Toussaint ने लिखा है और यह आलेख 2007 में प्रकाशित उनकी किताब The World Bank: A Never Ending Coup का हिस्सा है. (लेख का लिंक :  https://www.globalresearch.ca/as-tensions-increase-with-north-korea-the-south-korean-miracle-is-exposed/5611112#sthash.IJPpU4Cy.gbpl  )  एरिक ने अपने इस लेख की शुरुआत में ही कहा है कि दक्षिण कोरिया का आर्थिक विकास क्रूर आदिम किस्म का पूंजी संचय था जिसे ज्यादा से ज्यादा बलपूर्वक तरीके से हासिल किया गया . दक्षिण कोरिया का आर्थिक विकास एक अंत्यत ही दमनकारी शासन के तले हुआ जिसे समाजवाद के रोकथाम की अमेरिकी रणनीति के तहत अमेरिका का समर्थन प्राप्त था. दक्षिण कोरिया ने उत्पादन केंद्रित ऐसी आर्थिक व्यवस्था को अपनाया जिसमें पर्यावरण के लिए तनिक भी परवाह नहीं थी. बकौल एरिक दक्षिण कोरियाई आर्थिक विकास का मॉडल नैतिक, आर्थिक और सामाजिक तौर

दक्षिण कोरिया की खौफनाक सच्चाई

चित्र
  23 अगस्त 2017 का लेख दक्षिण कोरिया से संबंधित इस बहुत ही लम्बी लेख की शुरुआत दक्षिण कोरिया के समाज के एक हिस्से की भारतीयों के प्रति नस्लवादी टिप्पणियों से हुई है, ऐसा दक्षिण कोरियाई समाज को व्यापक रूप से समझने के उद्देश्य से किया गया है. इस लेख का उद्देश्य सारे दक्षिण कोरियाइयों के प्रति भारतीयों के मन में नफरत फैलाना कतई नहीं है. इस लेख में दक्षिण कोरिया के तथाकथित “विकसित”, “हाई-टेक” वाले अति चमकदार आवरण के पीछे छिपा दिए गए घनघोर अँधेरे पक्षों को उजागर किया गया है और इसके प्रमाण भी दिए गए हैं. जहाँ तक संभव हो सका उन प्रमाणों के अंग्रेजी में लिंक देने की कोशिश की गई, जहाँ नहीं हो सका वहां कोरियाई भाषा में प्रमाणों के लिंक दिए गए हैं. लेख पूरी तरह से सेंसरविहीन है और इस लेख की भाषा कुछ जगहों पर किसी को आपत्तिजनक भी लग सकती है .     ch-1**** UN이 공식적으로 지정한 세계에서 가장 더러운 나라가 인도임. 2위는 지정 없었지만 중국이 아닐지. 2017-06-07 04:11신고 (संयुक्त राष्ट्र का आधिकारिक रूप से मानना है कि विश्व में सबसे गन्दा देश भारत है. दूसरा स्थान घोषित तो नहीं है पर इसपर चीन होगा) davi**** 잘했다.무슬림들, 인도종자들...반은 사기꾼에 폭력꾼들 뿐이