बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
उत्तर कोरिया की वर्कर्स पार्टी और सरकार के लिए जनता की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एक "महानतम क्रांतिकारी कार्य" है. इसी के तहत जनता को और भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए देश भर के अस्पतालों का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है. इसी कड़ी में देश के दक्षिण हामग्यंग प्रांत में प्रांतीय स्तर के एक जनता अस्पताल का पुनर्निर्माण कर 19 मई 2021 को उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया गया. उत्तर कोरिया में सारे नागरिकों को आजीवन मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का अधिकार है और वहाँ निजी अस्पतालों का कोई अस्तित्व ही नहीं है.
विश्व बैंक जैसे साम्राज्यवादी संगठन जिससे उत्तर कोरिया के लिए किसी भी तरह की सहानुभूति की उम्मीद नहीं की जा सकती उसके 2016 तक के आकड़ों के अनुसार उत्तर कोरिया में प्रति 1000 लोगों पर डाक्टर का अनुपात 3.7 है जो अमेरिका (2.6), चीन (1.8), जापान (2.9), भारत (0.8), फ्रांस (3.2), यूके (2.8), कनाडा (2.6) और दक्षिण कोरिया (2.4) से भी अधिक है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें