जनवादी कोरिया के टीवी चैनल पर कोविड की खबर के अलावा भारत की अन्य खबरें

 


ऐसा नहीं है कि उत्तर कोरिया का टीवी चैनल भारत में सिर्फ कोविड से संबंधित खबरें ही दिखलाता है ज्यादा पीछे न जाते हुए मैंने जनवरी 2021 से लेकर अबतक के उत्तर कोरिया के टीवी चैनल पर दिखलाई जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय खबरों खासकर भारत से संबंधित खबरों का विश्लेषण कर ये पाया है कि इस अवधि में  कोविड के खबरों के अलावा उत्तराखण्ड में ग्लेशियर टूटने जैसी घटनाओं के अलावा ऐसी चीजों की भी रिपोर्टिंग की गई है जिसकी कल्पना अधिकांश भारतीयों ने कभी नहीं की होगी कि उत्तर कोरिया के टीवी में भारत के बारे में ऐसी चीज भी दिखलाई जाती होंगी.

10 मार्च 2021 को वहाँ के टीवी चैनल पर रोज शाम 8 बजे प्रसारित होने वाले समाचार बुलेटिन के अंतर्राष्ट्रीय खबरों वाले भाग में भारत में चल रहे रिसाइक्लिंग के काम की खबर दिखलाई गई है. इस खबर में जो कहा जा रहा है उसका हिंदी अनुवाद कुछ इस तरह है.

"भारत में रिसाइक्लिंग का काम पूरे देश में लोकप्रिय हो रहा है. हाल ही में यहाँ की महिलाओं द्वारा कपड़े के कारखानों से निकलने वाले कपड़े के बचे टुकड़ों को रिसाइकल कर बनाए गए बेड कवर लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इन महिलाओं ने एक छोटी सी फैक्ट्री बनाई है जहाँ पहले से फेंके गए दर्जनों टन कपड़े के बचे टुकडों को जमा करके हाथ से बुनकर उपयोग में आसान बेड कवर बनाए जा रहे हैं.  इन महिलाओं का  ये रिसाइक्लिंग का काम पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से अच्छा और संसाधनो के इस्तेमाल को बढ़ावा देने में प्रभावशाली होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संगठनों द्वारा इसकी तारीफ की जा रही है".

आप जरा भारतीय ( कारपोरेट) मीडिया द्वारा की जाने वाली उत्तर कोरिया की रिपोर्टिंग देखिए. वही अमेरिका और दक्षिण कोरिया का बकवास और सफेद झूठ कि वहाँ इतने प्रकार के ही हेयर कट हैं, जींस बैन है इसका उल्लंघन करने पर जेल हो जाती है तो कभी किम ने अपने फूफा को भूखे कुत्तों के हवाले कर दिया तो अपने भाषण के दौरान किसी जनरल के झपकी लेने पर उसे तोप से उड़वा दिया और न जाने क्या क्या. उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रोपेगेंडा तो इतना जबरदस्त है कि आम लोगों, लिबरलों को तो छोड़िये असली कम्युनिस्ट होने का दावा करने वाले लोगों से लेकर उत्तर कोरिया की वर्कर्स पार्टी के साथ बिरादराना संबंध रखने वाली भारत के कम्युनिस्ट पार्टी के कुछ बड़े नेता भी ऐसे उत्तर कोरिया विरोधी जहरीले प्रोपेगेंडा से बुरी तरह से प्रभावित हैं.

ये कोई मामूली रिपोर्टिंग नहीं है  ये दिखलाती है कि उत्तर कोरिया आपके देश को क्या समझता है.  भारत के टीवी चैनल से आप क्या ऐसी उम्मीद कर सकते हैं ? भारतीय मीडिया ने तो अपने देश में ही जहर बो दिया और उत्तर कोरिया को वे क्यों बख्शेंगे.

चलिए भारतीय टीवी चैनल्स को छोड़ दीजिए. उत्तर कोरिया में भारत के पूर्व राजदूतों ( कितनों को तो ये भी नहीं मालूम होगा कि भारत और उत्तर कोरिया के एक दूसरे के यहाँ दूतावास भी हैं) से जानिए कि उत्तर कोरिया भारत के लिए कैसी भावना रखता है. उत्तर कोरिया में 1997 से 1999 तक उत्तर कोरिया में भारत के राजदूत रहे जगजीत सिंह सपरा के अनुसार 
उत्तर कोरियाई नागरिकों के मन में भारतीयों के प्रति बहुत प्रेम है. ये राष्ट्र के रूप में भारत की काफ़ी इज़्जत करते हैं. भारत और उत्तर कोरिया दोनों गुटनिरपेक्ष देश रहे हैं. सपरा ने यह भी बताया 1998 में भारत ने जब परमाणु परीक्षण किया था तो  उत्तर कोरिया पहला देश था जिसने भारत के इस क़दम का समर्थन किया था. उत्तर कोरिया ने कहा था कि भारत को इसकी ज़रूरत थी. उत्तर कोरिया का रुख यह था कि अगर चीन के पास परमाणु बम है तो भारत के पास परमाणु बम क्यों नहीं होना चाहिए?'' (हलांकि हम सब जानते हैं कि घुटनाटेकू अटल बिहारी ने मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बम फोड़ा था. उत्तर कोरिया ने भारत की संप्रभुता का सम्मान करने की दृष्टि से   इसका समर्थन किया होगा न कि अपने जन्म से ही साम्राज्यवाद के तलवाचाट रहे संघियों की सरकार का) वहीं उत्तर कोरिया में भारत के वर्तमान राजदूत अतुल गोत्सुर्वे का कहना है कि यहां के लोग भारतीय जीवन शैली, तकनीक, संस्कृति और बॉलीवुड के बारे में जानना चाहते हैं. यहां भी परिवारों की संरचना भारत की तरह ही है. और उनसे
कई लोगों ने अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'बाग़बान' के बारे में पूछा. 'दंगल' और 'बाहुबली' भी यहां काफ़ी लोकप्रिय है.

इसके अलावा उत्तर कोरिया अपनी किताबों में पढ़ाता ही है कि भारत विकासशील देशों में अपेक्षाकृत विकसित उद्योगों वाला देश है।स्वतंत्रता के बाद बिजली, इस्पात और मशीनरी उद्योग विकसित हुए और इलेक्ट्रॉनिक्स, विमानन और परमाणु ऊर्जा जैसे नए उद्योगों की स्थापना हुई । विशेष रूप से, हाल के वर्षों में, सूचना  उद्योग के चलते सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है।

सवाल वही रहेगा कि आप उत्तर कोरिया के बारे में कैसी जानकारी रखते हैं? हेयरस्टाइल, ब्लू जींस, तोप ??













टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत

अमेरिकी साम्राज्यवाद पर जीत के गौरवपूर्ण 70 साल

असहमति का अधिकार