संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

(तस्वीरों में) जनवादी कोरिया के अस्पताल

चित्र
 जनवादी कोरिया के अस्पताल. सारे सरकारी हैं और किसी भी चीज़ के लिए एक पैसा भी नहीं लगता.  

टैक्स से पूरी आजादी

चित्र
  ‌47 साल पहले आज के ही दिन यानि 21 मार्च 1974 को उत्तर कोरिया की संसद ने देश में टैक्स प्रणाली की पूर्ण समाप्ति का कानून पास किया था. ऐसा कर उत्तर कोरिया टैक्स प्रणाली को कानूनी तौर पर पूरी तरह समाप्त करने वाला दुनिया का पहला देश बना.  आज दुनिया में आज 220 देश हैं और विकसित, विकासशील या पिछड़े देशों की सरकारें अपनी आय के लिए किस हद तक टैक्स पर निर्भर हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है.  ऐसा नहीं था कि उत्तर कोरिया के पास भरपूर संसाधन थे या वहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया का बसेरा था. उत्तर कोरिया की सरकार ने जब टैक्स प्रणाली को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला लिया तब  उन दिनों उत्तर कोरिया की दुश्मन शक्तियाँ लगातार युद्ध का माहौल बना रही थीं. इसके अलावा देश में 11 वर्षीय अनिवार्य  शिक्षा पद्धति लागू करने, वर्कर्स पार्टी की पांचवीं केन्द्रीय समिति की 8 वीं प्लेनरी मीटिंग में समाजवादी अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए 10 बड़ी परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य आदि कारणों से राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए  पैसे की सख्त जरूरत थी लेकिन पुराने समाज के अवशेषों में से एक टैक्स प्र

जनवादी कोरिया की असलियत

चित्र
 9 फरवरी 2017 का लेख  अगर आप इस लेख को पढ़ने वाले हैं तो इससे संबंधित कुछ बातों पर अवश्य ध्यान दें . 1 . उत्तर कोरिया से संबधित यह लेख काफी लंबा है और आपके धैर्य एवं बहुमूल्य समय की मांग करता है . 2 . यह एक गंभीर राजनीतिक लेख है . इस दुनिया में कोई भी चीज गैर राजनीतिक (Non Political) और पूरी तरह से तटस्थ (Neutral) नहीं होती। 3 . इस लेख में उत्तर कोरिया के बारे में तथ्य आधारित (Fact Based) केवल अच्छी बातें होंगी , क्योंकि तथाकथित आज़ाद और उदारवादी पश्चिमी मीडिया को उत्तर कोरिया की अच्छी चीजें नहीं दिखती और जानबूझकर गलत खबर फैलाई जाती है . इसीलिए उत्तर कोरिया के खिलाफ इस भयानक दुष्प्रचार के दौर में वहां की अच्छी चीजों का वर्णन करना जरुरी हो जाता है . 4 . इस लेख में जो भी बातें रखी गईं हैं उसके स्रोत दिए गए हैं चूँकि यह एक ऑनलाइन लेख है   इसीलिए इस लेख में बहुत सारे लिंक दिए गए हैं कृपया उन लिंक्स पर जाकर सारे लेखों , विडियो को भी पूरा पढ़ें , देखें फिर