केवल 32,000 भगोड़े!
.jpg)
समाजवादी देश उत्तर कोरिया को पूरी दुनिया में दिनरात बदनाम करने के लिए अमेरिकी साम्राज्यवाद और उसकी फासिस्ट कठपुतली दक्षिण कोरिया उत्तर कोरिया से भागकर दक्षिण कोरिया में रह रहे लोगों को मोहरा बनाकर अपना कपटपूर्ण और गंदा खेल खेलते रहते हैं. ये सवाल उठना लाजमी है कि ऐसे लोगों के उत्तर कोरिया से भागने के क्या कारण हैं पर उसके पहले ये जानना जरूरी है कि अभी तक कितने लोगों ने उत्तर कोरिया से भागकर दक्षिण कोरिया में शरण ली है. दक्षिण कोरिया के अपने आंकड़ों के अनुसार उसके यहाँ रह रहे उत्तर कोरियाई भगोड़ों की संख्या लगभग 30-32 हजार है. हलांकि ये संख्या भी दक्षिण कोरिया द्वारा बढ़ा चढ़ा कर बताई गई हो सकती है. अगर इसे सही भी माने तो ये उत्तर कोरिया की जनसंख्या के हिसाब से 1 फीसदी से भी कम है. और ये 30-32 हजार भी किसी एक साल के अंदर भागे हुए लोगों की संख्या नहीं है बल्कि 1948 में उत्तर कोरिया के अस्तित्व में आने से लेकर अबतक इन 74 सालों के दौरान वहाँ से भागे लोगों की संख्या है. वहीं तथाकथित "धनी , विकसित और उदार" दक्षिण कोरिया में वहाँ के न्याय मंत्रालय (Ministry ...