संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रय्नफो ग्रीनहाउस सब्जी उद्यान

चित्र
 देश के एक महत्वपूर्ण सैनिक अड्डे को परिवर्तित कर उसकी जगह बनाया जाएगा आधुनिकतम तकनीक युक्त देश का सबसे बड़ा ग्रीनहाउस सब्जी उद्यान!  ये चीज उत्तर कोरिया में हो रही है जिसे साम्राज्यवादी मीडिया एक ऐसे जंगखोर रक्तपिपासु मुल्क के रूप में प्रचारित करता रहता है जो कि इस खूबसूरत दुनिया को अपने परमाणु हथियारों द्वारा तबाह करने का मंसूबा पाले हुए है.  विगत 18 फरवरी को वर्कर्स पार्टी के महासचिव काॅमरेड किम जंग उन ने देश के पूर्वी हिस्से में स्थित दक्षिण हामग्यंग प्रांत के हामजू  काउंटी में पहला फावड़ा चलाकर देश के विशालतम रय्नफो ग्रीनहाउस सब्जी उद्यान(련포온실농장 ,Ryonpho greenhouse vegetable farm) का शिलान्यास किया जिसे वर्कर्स पार्टी के स्थापना दिवस 10 अक्टूबर को यानि 7 महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य है. इस अवसर पर काॅमरेड किम जंग उन ने भाषण भी दिया (पूरी खबर अंग्रेजी सब टाइटल सहित)  दक्षिणी हामग्यंग प्रांत की जनता को सालोंभर ताजी सब्जियां उपलब्ध कराना वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय कमेटी की प्राथमिकता में था और 27-31 दिसंबर 2021 को पार्टी की आठवीं सेंट्रल कमेटी की चौथी प्लेनरी बैठक में इस प्रांत

फ्यंगयांग का नवनिर्माण-1

चित्र
  12 फरवरी 2022 को उत्तर कोरिया की राजधानी फ्यंगयांग के एक हिस्से में 10,000 फ्लैटों के निर्माण कार्य का शिलान्यास वर्कर्स पार्टी के महासचिव काॅमरेड किम जंग उन द्वारा किया गया (पूरी खबर अंग्रेजी सब टाईटल के साथ) वर्कर्स पार्टी की 2021 में हुई आठवीं पार्टी कांग्रेस में फ्यंगयांग में अगले पाँच  सालों  यानि 2025 तक  पाँच चरणों में 50,000 फ्लैट बनाने का निर्णय लिया गया. इसके तहत पिछले साल 23 मार्च 2021 को 10,000 फ्लैटों का निर्माण शुरू हुआ जो अब पूरा हो चुका है और अप्रैल 2022 के दूसरे हफ्ते से लोग वहाँ रहने भी लगेंगे. और 12 फरवरी 2022 को दूसरे चरण के तहत 10,000 फ्लैटों के निर्माण का आगाज हुआ. वर्कर्स पार्टी का यह प्रोजेक्ट जनता की सर्वोपरिता की उसकी नीति को बयां करता है. शिलान्यास स्थल पर हजारों की संख्या में मौजूद कोरियाई जनसेना  के जवानों और निर्माण मजदूरों का उत्साह देखते ही बनता था(उत्तर कोरिया में सेना को जनता से जुड़े हर कामों में लगाया जाता है क्योंकि वह सही अर्थों में जनता की ही सेना है). इस मौके पर देश का राष्ट्रगान भी बजाया गया और पार्टी  महासचिव काॅमरेड किम जंग उन ने भाषण दिया

छल्लीमा 804 ट्रैक्टर

चित्र
  साम्राज्यवाद का एक जबाब!  आत्मनिर्भरता वाला इंकलाब!  आत्मनिर्भर उत्तर कोरिया की सरकारी ट्रैक्टर फैक्टरी के मजदूरों ने 100%  स्वदेशी तकनीक से "छल्लीमा  804 (Chollima 840 천리마 804) ट्रैक्टर विकसित कर लिया है.  यहाँ 804 में 80 का मतलब  80 हार्सपावर और 4 का मतलब फोर व्हील ड्राईव(4 WD) है. इस ट्रैक्टर को उत्तर कोरिया ने 2016 में विकसित किया था. छल्लीमा 804 माॅडल के ट्रैक्टरों को कारखाने से देश के विभिन्न सरकारी कृषि फार्मों में भेजा जा रहा है. इसके पहले ट्रैक्टर कारखाना  60 हार्सपावर का ट्रैक्टर बना रहा था पर ये वाला ट्रैक्टर उसकी तुलना में 10 सेंटीमीटर ज्यादा गहरी जुताई कर सकता है और 3 से 5 तरह के कृषि यंत्रों को एक साथ इसमें जोड़कर खेती के कामों को और भी कुशलता से किया जा सकता है. ये ट्रैक्टर तकनीकी तौर पर उन्नत तकनीक वाले पूंजीवादी देशों के ट्रैक्टर के बराबर है और यह सब उत्तर कोरिया ने अपने बूते बनाया है.  उत्तर कोरिया अपनी स्थापना से ही आत्मनिर्भरता वाले दर्शन को कड़ाई से अपना रखा है, उसका मानना है कि मुकम्मल आजादी खुद मुख्तार यानि आत्मनिर्भर होकर ही मिल सकती है. कोरियाई कम्युनिस्